Saturday, 8 March 2008
सस्ता शेर : THE MOST MALE DOMINATED BLOG TODAY?
दोस्तो  बड़े तह्ज़ीबो -तमद्दुन से बैनुलक्वामी सतह पे' वीमंस  - डे '  मनाया जा रया  है मगर इस अहम् दिन का ये ढलता सूरज  जो अनसुलझे सवालात  छोडे जा रया  है उनमे  एक ये भी है के  'सस्ता शेर '  की दिनों  दिन तरक्की के बावुजूद  खावातीन   की भागीदारी  इसमे  कभी  नज़र नही आन पाई है । मैंने कल भी ये सवाल  उठाने की गुस्ताखी की थी  मगर  लहजे  की  'संसकिरती    खनक '  हजरात को शायद  रास  न आई ।  बहरहाल  पूरी शिद्दत  से आज भी मैं वही सवाल उठाने की हिमाकत यहाँ कर रया हूँ के भई  ' ये सस्ता शेर  अमरीकनो  की  stag - party  के मानिंद  एक मेल-  डोमेन  क्यों बना है  और  एकाध  मर्तबा की जाने दें तो  कभी कोई   ' ब्लोगेश वरी '  या कहें  के 'ब्लॉग कन्या ' या के ब्लोगान्गना   कभी क्यों इधर का रुख भूले से भी नहीं करतीं ?  ये एक ऐसा  सवाल है हजरात  जिस से आज नहीं तो कल हमें जूझने की ज़ुरूरत पड़ेगी । सो अपने  चाक गिरेबान  में झाँक कर यहाँ मौजूद  तमाम ब्लौगाधीश ,  ब्लूगिस्तान के नामचीन कमानदार  अब बड़ी नेकनीयती और साफगोई से इज़हारे ख़याल करेंगे ऐसी उम्मीद हम कर रए हैं तो क्या ग़लत कर रए हैं?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment