दोस्ती इन्सान की ज़रूरत है !
दिलों पे दोस्ती की हुक़ुमत है !!
आपके प्यार की वजह से ज़िन्दा हैं !
वर्ना खुदा को भी हमारी ज़रूरत है !!
इससे पहले कि दिल में नफ़रत जागे,
आओ इक शाम मोहब्बत में बिता दी जाय
करके कुछ मोहब्बत की बातें
इस शाम की मस्ती बढ़ा दी जाय
न जाने तुम पे इतना यकीं क्यौं है?
तेरा ख्याल भी इतना हसीं क्यौं है,
सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है,
तो आँखों से निकले ये आँसू नमकीन क्यौं है !!
सभी को सब कुछ नहीं मिलता !
नदी की हर लहर को साहिल नहीं मिलता !!
ये दिल वालों की दुनियाँ है दोस्त !
किसी से दिल नहीं मिलता !!
तो कोई दिल से नहीं मिलता !
Wednesday, 30 September 2009
Sunday, 6 September 2009
कुछ अच्छे किस्म के सस्ते शेर
कुछ तो जीते हैं जन्नत की तमन्ना लेकर !
कुछ तमन्ना-ए-ज़िन्दगी सिखा देती है !!
हम किस तमन्ना के सहारे जीयें !
ये ज़िन्दगी हर तमन्ना टुकरा देती है !!
---------------------------------------
आपकी याद में मुरझाए फूल पर बहार वही है !
आप दूर रहते हों मगर मेरा प्यार वही है !!
जानते हैं मिल नहीं पा रहे हैं आपसे !
मगर इन आँखों में इंतिज़ार वही है !!
------------------------------------------
मेरे ख्वाबों में आना आपका कुसूर था !
आपसे दिल लगाना हमारा कुसूर था !!
आप आए थे ज़िन्दगी में पल दो पल के लिये !
आपकों ज़िन्दगी समझ लेना हमारा कुसूर था !!
-------------------------------------------
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर !
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर !!
पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेगा !
कभी मुस्कान तो कभी आँसू बनकर !!
-------------------------------------------
कुछ तमन्ना-ए-ज़िन्दगी सिखा देती है !!
हम किस तमन्ना के सहारे जीयें !
ये ज़िन्दगी हर तमन्ना टुकरा देती है !!
---------------------------------------
आपकी याद में मुरझाए फूल पर बहार वही है !
आप दूर रहते हों मगर मेरा प्यार वही है !!
जानते हैं मिल नहीं पा रहे हैं आपसे !
मगर इन आँखों में इंतिज़ार वही है !!
------------------------------------------
मेरे ख्वाबों में आना आपका कुसूर था !
आपसे दिल लगाना हमारा कुसूर था !!
आप आए थे ज़िन्दगी में पल दो पल के लिये !
आपकों ज़िन्दगी समझ लेना हमारा कुसूर था !!
-------------------------------------------
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर !
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर !!
पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेगा !
कभी मुस्कान तो कभी आँसू बनकर !!
-------------------------------------------
Subscribe to:
Posts (Atom)