Saturday 7 June 2008

'सस्ता शेर' की पिछली त्रिवेणी पढ़कर यह शेर-



इस प्रकार के शेरों का रचयिता शायद कोई व्यक्ति नहीं बल्कि समाज होता है और इससे उस समाज का इथोस झलकता है. मूल दोहा है- माटी कहे कुम्हार से... आप सब जानते ही हैं. अब इसे पढ़िये....-----------------------------
------------------------------
-----------------------------
-------------------------------
--------------------------------
-------------------------------
--------------------------------
कच्छा बोला धोबी से, तू क्यों पीटे मोहि
अगर कहीं मैं फट गया, पिटवाऊंगा तोहि.

1 comment:

दीपक said...

सत्य वजन है सनके दिक मुनी का आपकी कविता सिन्धु मे गोता लगाने के बाद संसार कि सारी पिडाये शांत हो गयी !!