
कमज़ोर मक़ाबल हो तो फ़ौलाद हे जरनील
अमरीकी हुं सरकार तो औलाद हे जरनील
क़मारी व ग़फ़ारी व क़दोसी व जबरोत
इस क़सम की हर क़ैद से आज़ाद हे जरनील
जरनील की आंखो में खटकती हे अदालत
हुं जज जो आज़ाद तो बरबाद हे जरनील
हर वक़्त वा पहने हे सदारत में भी वर्दी
बीवी भी उतरवाये तो नाशाद हे जरनील
दरानी व अफ़गन की क़सोरी व शजाएत
शीतान के इन, उन चीलयां का उस्ताद हे जरनील
2 comments:
आपने एक नया प्रयास किया है। पर शायरी में प्रयुक्त फारसीमय होने के कारण शायरी का लुत्फ नहीं आया। भविष्य में यदि इस बात का ध्यान रखें, तो अच्छा रहेगा।
डाली बाबा की फोटू काहे लगा दी इरफान बाबू? इस से अच्छी मूंछ तो नत्थू लाल की हैं। बढ़िया है।
Post a Comment