Tuesday, 1 April 2008

कोई है... जवाब देने वाला ?

हमारा नाम हम

तुम्हारा नाम तुम


हम चिरकुट कि तुम ?

13 comments:

Unknown said...

आपने अपनी कई, हमने अपनी कई,
[अब इसकी इंग्रेज्जी बताएं?]
"चवन्नी घिसी, घिस-घिस के रै गई"
[ये भी सदियों पुराना[ :-)]

vibhor said...

bhai !!! aisa sawal poochne wala hi chirkot hota hai !!!!!!!!!!

राज भाटिय़ा said...

भाई पता नही,अब आप बताओ ?

राज भाटिय़ा said...

भाई हमे नही मालुम ,अब आप बतायो ?

अनूप शुक्ल said...

सही है जी।

Shiv Kumar Mishra said...

ये चिरकुटई का होना तो जहाँ में व्याप्त है भइया
हमीं चिरकुट तो क्या चिरकुट तुम्हीं चिरकुट तो क्या चिरकुट

Ghost Buster said...

खूब लगाये रहे अकल,
भैया चिरकुट वर्मा विमल.

दीपक said...

जिन्दगी के बाज़ार का एक छोटा ठेला "
मै एक गधा जिन्दगी एक तबेला "

पारुल "पुखराज" said...

हम ही हम हैं,तो क्या हम हैं
तुम्ही तुम हो तो क्या तुम हो।
लो लिख लो हल पहेली का
न हम चिरकुट
न तुम ।

आदर सहित --पारुल

VIMAL VERMA said...

क्या बात है! बड़े सधे- सधे जवाब दे रहे हैं आपलोग,ये तो वही वाला है कि......
but माने लेकिन तो what माने क्या?

ajai said...

चिरकुट खोजन मैं चला
चिरकुट मिला ना कोय
जब देखा संसार तो
चिरकुट है सब कोय

Anonymous said...

हमतुम तुमहम
तुहमम ममतुह
महमतु ममहतु

http://nukkadh.blogspot.com/
http://jhhakajhhaktimes.blogspot.com/
http://bageechee.blogspot.com/
http://avinashvachaspati.blogspot.com/

आपके लिए उपयोगी लिंक्‍स, महत्‍वपूर्ण सूचनाएं.

अनूप भार्गव said...

न हम तुम्हे जानें
न तुम हमे जानो
मगर लगता है कुछ ऐसा
मेरा चिरकुट मिल गया ....... :-)