युनुस भाई की बात सुनकर "कर्कश" साहब को जोश आ गया और वह नहाने निकले.गरमी तो थी ही फटाफट पोखर में नहा लिये. देखिये क्या हाल हुआ.पेश है चंद सर्द शेर.
=========
सर्दी लग रही थी और बदबू का झोंका आया था
पता चला कि आपने गंदे पोखर में नहाया था
============
छींकते छींकते नाक में दम था
पर नहा तो लिया ये क्या कम था
=========
सर्दी लग गयी है नहाने से
क्या कहें हम इस जमाने से
दाद सुनके हम को जोश आ गया
अब तो बाज आओ हमको आजमाने से
"कर्कश कुमांऊनी"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
गर्मी में सर्दी लग जाने से मरजिया रोग हो जाता है, जिसमें जिसको खाने से जीना होता है उसी को खाने से मरना भी होता है,कुछ-कुछ इश्क की तरह इसलि बच-बचा के।
गर्मी में सर्दी लग जाने से मरजिया रोग हो जाता है, जिसमें जिसको खाने से जीना होता है उसी को खाने से मरना भी होता है,कुछ-कुछ इश्क की तरह इसलि बच-बचा के।
मज़ा तो आ ही गया उनको आजमाने में
ये उनकी मर्जी कि शिकवा करें जमाने में
नहाकर पोखर में सर्दी लगी तो क्या टूटा
जाम का टूटना बाकी अभी मयखाने में
कह दो खुल के ज़माने से ,
जाती नहीं गन्दगी नहाने से ,
वहम है साफ पानी का साफ होना ,
इसलिए डरते नही पोखर मे मुँह डुबाने से ...
वाह ! वाह !
बरस चार गुजार दिये पहाडो पे बर्फ़ गिरने के बहाने ’
भैय्या काकेश गर्मी आयी ,अब जी भर के नहा ले "
नदिया सुख गयी ,नल है बंद पडा "
एक टैंकर पानी मुनसीपाल्टी से मँगवा ले "
भाई यह तो पता लगाओ पोखर का पानी पहले से ही गंदा था या नहाने के बाद हुया हे,
Post a Comment