
----------------------------
-----------------------------
---------------------------------
--------------------------------
----------------------------------
---------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------
---------------------------------------
ख्वाब मंजिल थे और मंजिलें ख्वाब थीं, रास्तों से निकलते रहे रास्ते,
जाने किस वास्ते....
जाने किसकी तलाश उनकी आंखों में थी,
आरज़ू के मुसाफिर भटकते रहे,
जितने भी वे चले उतने ही बिछ गए,
राह में फासले...