Saturday, 29 March 2008

बिजली जाती है तो पानी भी चला जाता है

पॉपुलर मेरठी साहब बुढ़ापे में प्यार घट जाने के बारे में क्या कहते हैं? देखिये....

अपनी बीवी को सलीके से वो समझाता है
ये तो सच है कि जवानी में मज़ा आता है
प्यार घट जाए बुढ़ापे में तो हैरत कैसी
बिजली जाती है तो पानी भी चला जाता है

6 comments:

Ashok Pande said...

सस्तत्व से भरपूर महान साहित्यिक रचना मान्यवर! इस में सलीक़े का ही सबसे बड़ा महत्व माना गया है. बधाई स्वीकारें.

Unknown said...

वाह वाह - [ कलाम है पक्का सस्ता खटका, मिल तो लें जाके डाक्टर "झटका" [:-) ]

अमिताभ मीत said...

एकदम खांटी माल चुन के लाये हो सरकार. वाह ! अब इस का तो कोई जवाब नहीं भाई ......

इरफ़ान said...

जोशिम! आपतो बडे अनुभवी निकले-

शेर को देखके न कोई गीदड फटका
आ गये कहाँ से ये डॉक्टर झटका?

Unknown said...

हा.. हा. हा ... मजा आया, ऐसा बोदी वाले छोरे ने बताया
"डाक्टर झटका के पास कईयों के नोट गए
जो गए, गए, न गए, गए लोटपोट गए"
- [ बीस साल के तजुर्बे वालों के नाम ]

राज भाटिय़ा said...

मियां हाथ मत लगाना पुरानी तारो मे भी करंट कभी कभी आता हे,बिजली जाती है तो पानी भी चला जाता है,कंरट तो फ़िर भी आता हे