Saturday 22 March 2008

हिमालयी सितारे !!





किसी ब्लोगान्जना (ब्लॉग जैसे मादक 'अंजन' याने कजरे से सजे हैं नयन' जिसके ) की स्मृति में दो लाईनों की 'एक ब्लोगांजलि' भेंट की और तस्वीर प्रिटी जी की लगा दी के ''दरबार--जालिम '' के प्रणेता सुनील डोगरा 'ज़ालिम' ने चेताया ''ज़रा...संभल के..........''। हमारे क़ाबिल दोस्त ज़ालिम चूंकि एक पत्रकार हैं सो उनका कहा मायने रखता है भाई !चूंकि प्रिटी उनके राज्य की हैं सो उनके कहे का वज़न भी दो मन अढाई सेर और बढ़ जाता है । सो उनको बता दें भाई के वो इससे अन्यथा न लेवें चूंकि प्रिटी के इलाके की यात्रा का चर्चा यहाँ कई दिन से गर्म था और उनकी कोई फोटू हमने यहाँ चेपी न थी, वजह --हम नहीं चाहते थे कि कोई हमसे कहे कि हमने ख़ुद की मशहूरी के लिए एक
फिलमी हस्ती का दामन थामा। सो ये तो प्रिटी जी के चाहने वालों का दबाव था के भाई उनका उनका एक 'मरहबा' फोटो हमने यहाँ चेपा । बाक़ी उनके एक fan हम भी हैं चूंकि हमारे प्रिय हिमालयी इलाके की हैं और उनके अलावा मनीषा कोइराला और डैनी ही हिमालय की वादियों से फिल्मी हस्ती हुए हैं । वैसे ये जान कर हैरत होती है कि जिन प्रदेशों के युवा सबसे सुंदर और स्वस्थ हैं उन्हें ही फ़िल्म उद्योग ने नकारे रखा है चूंकि वो छल कपट और चापलूसी में आगे नहीं हैं और बिना इन खासियतों के तो फिलिम line में गुज़ारा है नहीं। एक बार हमारी एक मित्र डैनी साहब से FM कि खातिर एक interview कर रही थीं । उन्होंने पूछा आपका फ़िल्म नगरी का पहला अनुभव कैसा रहा तो आपने बताया कि पुणे से फ़िल्म अभिनय का डिप्लोमा लेकर जब वो मुम्बई आए तो पता लगा कि फलां फ़िल्म में एक पहाडी आदिवासी नौजवान का रोल है वो उन्हें मिल सकता है और उनका चयन भी हो गया मगर शूटिंग पे पहुंचे तो पाया सुजीत कुमार का make up हो रहा है उनकी आँखें छोटी दिखाने के लिए और रोल तो उन्हें दे दिया गया है !!!यानी एक बना बनाया character और एक्टिंग trained नौजवान सिफारिश के बिना मिला मिलाया रोल खो बैठा । फ़िर उनकी पहली फ़िल्म आई 'धुंध' जिसमे उनके उबलते आक्रोश कि वजह यही अनुभव बना । आपने देखी है ? बढ़िया murder मिस्ट्री है साहब !! बाक़ी फ़िर कभी ! तरुण ने अपने ब्लॉग पर कुछ लोकल video लगाये हैं उन्हें देखें और सोचें की उनमे नाच रहे कलाकारों को कोई mainstream बॉलीवुड director मिल जाए तो ?? हिन्दी सिने जगत का बासी सडा- पन दूर होगा और क्या !

No comments: