Friday, 14 March 2008

हमें तो लूट लिया


हमें तो लूट लिया कल्लोपरी की चालों ने
काले काले बालों ने, काले काले गालों ने

5 comments:

Anonymous said...

बहुत खूब मारा है :)

Admin said...

अच्छा....कब

Anonymous said...

हमे तों लूट लिया maja aa jaya .vastav me jo bat kallo me he vo orme kahain.

मुनीश ( munish ) said...

हे ब्लोगोद्धारक ! ब्लोगरंजन ! ऐसी खंजन -नयना के स्मित हास से ये ब्लोग्मंडल उद्द्वेलित हो चला है . संभाल के हे ब्लोगेश!

Joshim said...

परम आदरणीय मुनीश जी के प्रातः स्मरणीय धुंधले चश्मे के प्रति एक तुच्छ प्रस्तुति
"कल्लो परी के आसिक मनचले उमरवाले हैं
जिनके बाल नहीं हैं वो भी दिल के काले हैं"
-[ :-)] - manish