Wednesday, 19 March 2008

हठकोटी (हिमाचल) का वो मन्दिर जहाँ प्रिटी जिंटा की माँ पूजा करने आती हैं












इन तस्वीरों का सस्ता शेर से कोई लेना-देना नहीं है और मकसद महज़ TRP बढाना है । हाँ ,देखने दिखाने और बिन मेकप के हुस्न का जो चर्चा मीत बाबू ने किया है वो इसका प्रेरणा स्त्रोत ज़ुरुर है । ''आज के माहौल में एक प्रीटी जिंटा के अलावा सब हीरोइन नकली हैं चूंकि उनका हुस्न महज़ मेक - अप का करिश्मा है '' ये बात नाइ की दूकान में टंगे बिपाशा के पोस्टर को देख कर मेरे कजिन हिमांशु ने गए साल किसी रोज़ कही थी । उसके ये कहते ही ये तै पाया गया कि हमारे अगले सफर कि मंजिल अब बस प्रिटी का गाँव ही हो सकता है और बस भारत की सबसेसस्ती कार मारुति ८००(हे नैनो तेरे आने तलक! ) चल पड़ी एक सस्ते सफर पर .........
Harper collins India की गाइड के मुताबिक रोह्डू की शिमला से दूरी 92km है जो दरअस्ल 105km से कम नहीं है , ऐसी और तमाम बातें बता कर मुझे ट्रेवल-राइटिंग का तमगा हासिल नही करना है सो आप मज़ा लीजिये इन चंद तस्वीरों का ! दिल्ली में मार्च महीने में ही तापमान ३७ डिग्री से'.पहुँच चुका है और आज कूलर रिपैर करवा के उसमें pad डलवाने जा रहा हूँ । बाकी फोटू cooler चलने के बाद।

1 comment:

इष्ट देव सांकृत्यायन said...

हूँ! क्या देखने गए थे जनाब वहाँ आप?